धमतरी : मौजूदा वक्त में शराब देश और समाज के नासूर बन गया है | जिसके कारण से शहर से लेकर गांव तक का महौल खराब हो रहा है | कुछ ऐसा ही हाल धमतरी जिले के ग्राम डोमा व आसपास के आधा दर्जन गांवो का है, जहाँ अवैध रूप से शराब की बिक्री धड्डले से हो रही है | जिससे सबसे ज्यादा परेशान महिला वर्ग है, ऐसे में ग्रामीणो ने अवैध शराब की बिक्री करने वालो पर कार्रवाई की मांग कर रहे है |
ग्रामीणो ने बताया की सुबह से देर रात तक आसपास के गांवो में शराब की अवैध बिक्री होती है | जिससे गांवो का महौल पूरी तरह से खराब हो गया है | वही महिलाओ का कहना है, कि गांव में शराब बिक्री होने से अब बड़ो के साथ बच्चे भी शराब पीने लगे है | बताया की बच्चे स्कूल ना जाकर शराब पीकर घूमने लगे है | साथ ही महिलाओ का शाम के समय घरो से निकलना मुश्किल हो गया है, बहरहाल जिला प्रशासन का कहना है, कि अवैध शराब बेचने वालो पर जल्द कार्रवाई होगी |