धमतरी : धमतरी शहर के बहुप्रतिक्षित मांग गोकुलनगर को लेकर नगर निगम के अफसर सालो से कार्ययोजना बना रहे है, लेकिन आज तक गोकुलगनर को अमलीजामा नही पहनाया जा सका | ऐसे में शहर वासियो को डेयरी से निकलने वाले गंदगी और सडको में घूमते मवेशियो से कई तहर की परेशानियो का सामना करना पड रहा है | वही सडक में घूमते मवेशियो के कारण आये दिन हादसे भी हो रहे है |
दरअसल धमतरी नगर निगम व्दारा शहर में संचालित सभी डेयरी को शहर से बाहर एक जगह व्यवस्थति ढंग से बसाने की कार्य योजना सालो पहले बनाई है….वही गोकुल नगर के लिए निगम व्दारा जमीन की तलाश की जा रही है….लेकिन सालो बीत जाने के बाद भी निगम जमीन नही तलाश पाई…..नगरवासियो का कहना है सडको में घूमते मवेशियो से खासी दिक्कतो का सामना करना पडता है | वही निगम प्रशासन व्दारा मवेशियो और डेयरी संचालन को लेकर कोई पहल नही किया जा रहा है | बहरहाल महापौर का कहना है कि गोकुल नगर बनाने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन फंड की कमी के चलते काम रूका हुआ है, वही अतरिक्त फंड के लिए विभागीय मंत्री से मांग की है |