कोरिया;
दो सौ चालीस करोड़ रुपए की बहुप्रतीक्षित चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना का भूमिपूजन होने के बाद भी कार्य शुरु नहीं होने के कारण पच्चीस अगस्त दो हजार बीस से शुरू हुए घंटानाद सत्याग्रह के दो वर्ष पूरे हो गए। इस सत्याग्रह में रेलवे के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य विजय पटेल जो पेशे से अधिवक्ता भी है के द्वारा अकेले मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में रोजाना शाम पांच बजे पांच मिनट का घंटानाद किया जाता है ।
वही घंटानाद आंदोलन के दो साल पूरे होने पर मनेन्द्रगढ़ के व्यापारी और सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार को पचास – पचास प्रतिशत राशि आवंटन करना था जिसके बाद दो हजार अठ्ठारह में तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोरबा से ऑनलाइन भूमिपूजन किया था. केंद्र सरकार द्वारा पचास प्रतिशत की राशि भी जारी कर दी गयी थी मगर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आज तक अपने हिस्से की पचास प्रतिशत राशि जो एक सौ बीस करोड़ रुपए जारी नहीं की गयी है जिसको लेकर घंटानाद सत्याग्रह किया जा रहा है।
अनूठे तरीके से सत्याग्रह करने वाले रेलवे के पूर्व डीआरयूसीसी मेम्बर विजय प्रकाश पटेल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिन जरूर उनकी मांग पूरी करेंगे. वही चेंम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी विजय पटेल की मांग को सही बताते हुए सीएम भूपेश बघेल से फंड जारी करने का आग्रह किया है।