दुर्ग : दुर्ग में नजूल की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना गहराया, कि मामला निगम की चौखट तक आ पहुंचा, पीड़ित महिला न्याय की आस में दुर्ग निगम परिसर में ही धरने पर बैठ गई, दूसरे पक्ष का कहना है, कि उक्त जमीन से उनका कोई लेना देना नहीं और तोड़ फोड़ को लेकर लगाया गया आरोप गलत है।
क्या है पूरा मामला : दुर्ग नगर निगम के पार्षद मनदीप सिंह भाटिया के द्वारा एक महिला की जमीन को जबरिया कब्जा करने की बात सामने आ रही है | महिला का नाम रेखा अग्रवाल है, रेखा अग्रवाल ने पार्षद मनजीत सिंह भाटिया पर आरोप लगाया है, कि उनके द्वारा मुझे डराया धमकाया जा रहा है | जिसकी शिकायत मैंने निगम महापौर और थाने में भी की लेकिन मेरी शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है | क्योंकि मामला निगम क्षेत्र की जमीन का है, इस कारण निगम परिसर में ही महिला धरने पर बैठ गई | पीडिता ने मीडिया को बताया कि मनदीप सिंह भाटिया के द्वारा लगातार मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है | इंसाफ की आस में कई जगह गुहार लगाई, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी ने भी मदद नहीं की इसलिए वह निगम परिसर में धरने पर बैठ गई ।