जांजगीर-चांपा के पिहरीद में बच्चे राहुल साहू के बोर में गिरने वाली घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में अनुपयोगी और ओपन बोरवेल को तत्काल ढकवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर अनुपयोगी बोरवेल, ग्रेबल पैक बोरवेल सामान्य बोरवेल, नवीन नलकूप खनन, रिंगवेल और ओपन वेल की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि अनुपयोगी बोरवेल्स को किसी भी स्थिति में खुला न छोड़ा जाए। बोरवेल फेल होने की स्थिति में बोर होल अथवा गड्ढे को तत्काल मिट्टी रेत पत्थर से भरकर सतह को पूर्व की भांति समतल और ठोस किया जाए। साथ ही सभी सूखे नलकूपों पर अनिवार्य रूप से सीमेन्ट कांकीट ब्लाक बनाया जाकर स्थल को सुरक्षित किया जाए