रायपुर ; खरोरा स्थित एशियन ऐकडमी ऑफ फिल्म एण्ड टेलीविजन विश्वविधालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा विश्वविधालय के” सी एस आर” कार्यक्रम के तहत ”कृषि पत्रकारिता” से संबधित एक दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को आयोजन किया गया। विश्वविधालय के कुलाधिपति डॉ संदीप मारवाह के मार्गदर्शन में छात्रों ने इस अभियान के अंतर्गत विभाग के छात्रों ने तिलदा नेवरा प्रखंड के भुरसुदा गाँव का दौरा किया।
छात्रों ने किसानों से खेती से संबंधित सभी बारीकियों को जाना ।वर्तमान मे हो रहे खरीफ फसल जैसे की धान और अन्य चीजों के बुआई से लेकर कटाई तक के प्रक्रिया को समझा।कार्यकम के अगली कड़ी मे छात्रों ने किसानों के साथ खेतों मे उतरकर बाकायदा कृषि कार्य मे उनका सहयोग कर धान की रोपाई भी की ।इस क्रम मे उन्होंने किसानों से उनका हाल चाल भी जानने की कोशिश किया । उन्होंने इस बात को समझा की सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओ का उन्हे लाभ मिल रहा है या नहीं ।
जिसमें किसनों ने योजनाओ से मिल रहे लाभ और परेशानियों का खुल कर जिक्र किया । इसके साथ उन्होंने बताया की कैसे सरकार की सभी योजनाए उनके जीवन यापन में अहम भूमिका निभा रहें है ।जिसके बाद विभाग के छात्रों ने ग्रामीण किसानों को सरकार एवं वैज्ञानिकों के द्वारा बताए जा रहे कृषि के सभी तकनीकों को बताया। जिसमें वो बहुत कम लागत मे अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते है।छात्रों के सवालों का जबाब देते हुए कुछ किसानों ने मौसम को लेकर हो रही कठनाइयों को बयां किया ।
जैसे की औसत बारिश , सिचाई , बीजों की कमी , समय पर खाद की उपलब्धता न होना आदि शामिल था । इसके साथ साथ किसानों ने बच्चों के साथ खेती के अन्य नुस्खे भी सीखे। कार्यकम के अंत मे उनके द्वारा भोजन के आमंत्रण पर छात्रों ने उनके साथ भोजन किया। जिसको लेकर किसानों की उत्साह देखने वाली थी।
विश्वविधालय द्वारा आयोजित यह कार्यकम पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सोमनाथ साहू के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविधालय के डायरेक्टर डॉ शिखा वर्मा कश्यप और डीन श्री संतोष स्वर्णकार ने अपना सहयोग प्रदान किया ।