कोरबा : जिला प्रशासन की पहल पर एसईसीएल के कोरबा क्षेत्र, कुसमुंडा क्षेत्र, दीपका क्षेत्र और गेवरा क्षेत्र ने रोजगार के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर जून 2022 से अब तक 65 भू-विस्थापितों को नौकरी उपलब्ध कराने के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया है। जबकि 200 से अधिक प्रकरणों पर भू-विस्थापितों को नौकरी दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। कलेक्टर संजीव झा ने जिले के सभी सार्वजनिक उपक्रमो के मॉनिटरिंग के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, जो एसईसीएल समेत बालको एनटीपीसी व सीएसईबी से जुड़े प्रकरणों की हर 15 दिन में समीक्षा करते है, इस दौरान प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग देकर लोगो को तत्काल नौकरी व मुआवजा दिलाया जा रहा है।
कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत संचालित सराईपाली परियोजना के भू विस्थापितों को 18 प्रकरणों में नौकरी दी गई है, जबकि 34 प्रकरणों में नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत रोजगार के लंबित नए प्रकरणों में 23 भू-विस्थापितों को नौकरी दी गई है, जबकि यहां प्रक्रियाधीन प्रकरणों की संख्या 57 है। कुसमुंडा परियोजना में ही रोजगार के पुराने प्रकरणों में 11 भू विस्थापितों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया गया है।
वही 21 भूविस्थापितों को नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है। एसईसीएल दीपका क्षेत्र अंतर्गत 4 प्रकरणों में भू-विस्थापितों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। वही 23 प्रकरणों में भू विस्थापितों को नौकरी देने प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रकार एसईसीएल गेवरा क्षेत्र ने प्रशासन को बताया है कि 9 भूविस्थापितों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। जबकि 104 प्रकरणों में नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है।