कुरूद : कुरूद के हाट बाजार में बने चबूतरा को तोडने के विरोध में फुटकर व्यापारी संघ ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर के अंदर बाजार लगाकर अपना विरोध जताया | वही परिसर के अंदर बाजार लगाने से कुरूद में हडकंप मच गया, सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर और काफी समझाईस के बाद व्यापारी वहा से हटे |
दरअसल कुरूद हाट बाजार में बने चबूतरा को तोडकर वंहा पर नगर पंचायत के व्दारा व्यवसायिक कॉम्पलेक्स बनाया जायेगा, जिसको लेकर कुरूद में कुछ दिनो से विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है, फुटकर व्यापारी संघ का कहना है | जिस चूबतरा को तोडा गया है वंहा पर वे लोग सालो से व्यापार करते आ रहे है, लेकिन अब बाजार में बैठने के लिए उनके लिए जगह नही है |
ऐसे में व्यापारी पहले की तरह ही बाजार में शेड उपलब्ध कराने की मांग कर रहे है | बहरहाल इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है, कि भाजपा के नेताओ ने दबाव बनाकर व्यापारियो को परिसर अंदर बाजार लगाने के लिए कहा है, वही परिसर के अंदर बाजार लगाने वाले व्यापारियो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी |