कवर्धा : कवर्धा जिले के पंडरिया में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार जिले में हाथियों का दल जंगल से लगे रहवासी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है | कवर्धा जिले के पंडरिया क्षेत्र के तरेगांव में लगातार दो दिनों तक 6 हाथियों के दल ने डेरा जमाया हुआ था | वहीं आसपास के फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के मुताबिक, पंडरिया रेंज के अंतिम छोर पर बसे रवन गुड़ा गांव में सोमवार देर रात 6 हाथियों का दल घुस आया। हाथियों ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया और कई कच्चे मकान तोड़ दिए। अगले दिन सुबह सूचना मिलने पर वनकर्मी गांव में पहुंचे। इसके बाद काफी देर तक जंगल में हाथियों की तलाश करते रहे।
ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह से हाथियों का दल उस क्षेत्र में विचरण कर रहा था। इस बात की जानकारी वनकर्मियों को भी है। इसके बावजूद वनकर्मी सुबह पहुंचे और हाथियों को तलाशते रहे। उन्होंने कहा कि वनकर्मी अपने मुख्यालय में नहीं रहते ओर न ही किसी भी प्रकार की ग्रामीणों को जानकारी नहीं देते है।