कवर्धा : आरटीओं चेक पोस्ट की मनमानी लगातार बढ़ते जा रही है जो थमने का नाम नही ले रहा हम बात कर रहे है कबीरधाम जिले की RTO चेक पोस्ट चिल्फी की जहां अंडर लोडिंग, ओवर लोडिंग, मैकेनिकल के नाम पर मनचाहे रकम वसूली की जा रही है |
बता दे की ट्रक ड्राइवरों से ओवर लोडिंग के नाम पर 53 हजार,42 हजार तो किसी से 35 हजार रुपये की मांग की जा रही है जिसकी जानकारी लेने आरटीओं प्रभारी शुक्ला से फोन कॉल के माध्यम से लेना चाहा परन्तु ज़िम्मेदार अधिकारी फोन रिसीव करना या किसी प्रकर की जानकारी देना मुनासिफ नही समझते वही कुछ ट्रक ड्राइवरों ने मीडिया में यह भी आरोप लगाया है राशि की मांग सीधे आरटीओं साहब के द्वारा की जाती है वही मांगी गई राशि पूरा नही पटाने पर 6 घंटे से 12 घंटों तक ट्रक को रोककर खड़ा की किया जाता है |
छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के जिले में ही आरटीओं चेक पोस्ट की मनमानी तरीके से ट्रक ड्राइवरों से मोटी रकम वसूलना समझ से परे है | अब देखना यह है कि उच्च जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है, या यूं ही ट्रक ड्राइवरों को मोटी रकम चुकाना पड़ता रहेगा ।