रायपुर। आज छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य पर आज मुख्यमंत्री निवास में संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के द्वारा आज छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजभाषा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के 13 साहित्यकारों को छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रति उनकी सेवा को देखते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भाषा के 10 साहित्यकारों की रचनाओं का मुख्यमंत्री ने विमोचन भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए प्रदेश वासियों को राजभाषा दिवस की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ी हमारी मातृ भाषा और हमारा अभिमान है जिसको संवारने और आगे बढ़ाने का काम छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उनकी सरकार ने अरपा पैरी के धार को राजगीत बनाया।
सरकारी स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई लिखाई शुरू करवाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर छत्तीसगढ़िया की जिम्मेदारी है कि वो छत्तीसगढ़ी को आगे बढ़ाने का काम करे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ शासन स्थानीय तीज त्यौहारों और खेलों को बढ़ावा देकर देश दुनिया में छत्तीसगढ़ी को पहचान दिलाने का काम कर रही है।
राजभाषा का शाब्दिक अर्थ – राज काज की भाषा है संविधान में “राजभाषा” और “राजभाषाओं” शब्द का ही प्रयोग हुआ है। “राष्ट्रभाषा” का उल्लेख संविधान में नहीं है। अष्टम अनुसूची में भी भाषाओं को राज्य की राजभाषा कहा गया हो। राष्ट्रभाषा शब्द का हर कोई अपना मतलब निकालता है। कहीं भी इसकी अधिकारिक परिभाषा नहीं है।
राजधानी के सबसे पहले दो निजी स्कूलों ने घोषणा की कि वे महीने में एक पूरा दिन छत्तीसगढ़ी को समर्पित करेंगे। शिवाजी इंग्लिश स्कूल और रायपुर कान्वेंट स्कूल गुढिय़ारी के संचालकों ने ऐलान किया कि उनके स्कूलों में एक दिन छत्तीसगढ़ी में पढ़ाएंगे। इस दिन शिक्षक व बच्चे छत्तीसगढ़ी में ही बात करेंगे और पढ़ाई भी इसी भाषा में करेंगे।
छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा कब दिया गया? 28 नवंबर 2007 को विधानसभा में छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा देने विधेयक पारित हुआ था