दुर्ग : अस्पताली सुविधाओं का जायज़ा लेने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा जिला अस्पताल पहुंचे, यहां उन्हें गंदगी और अव्यवस्था बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हुई | सफाई एजेंसी को सीधे ब्लेक लिस्ट करने के आदेश दे दिये | जो डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे, उनकी तनख्वाह काटने का आदेश सीएमएचओ को दे दिया | निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा इस तरह यूँ आदेश पर आदेश देता देख जिला अस्पताल के कर्मचारीयों और अधिकारियों की हालत ख़राब होने लग गई थी | कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाए जाने की बात भी कही गई ।
गौरतलब है कि एक बड़ी गलती के बाद भिलाई तीन चरोदा के निजी अस्पताल सिद्धि विनायक हॉस्पिटल को बंद करने की कार्रवाई की गई है, हो सकता है उसी के मद्देनजर अपने ही जिले के मुख्य अस्पताल का भी हाल जानने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा जिला अस्पताल पहुंचे होंगे । कलेक्टर और उनके साथ भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास ने सीएमएचओ के साथ जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं परिवारजनों की कुशल-क्षेम, सुविधाओं और चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आपातकालीन ओपीडी, शिशु वार्ड, लेबर कक्ष एवं अन्य वार्डों का निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर और ड्यूटी रोस्टर की भी जांच की।